रंग गुलाल से सराबोर हूए विधायक दीपेश साहू; क्षेत्रवाशियों के साथ जमकर थिरके

रंग गुलाल से सराबोर हूए विधायक दीपेश साहू; क्षेत्रवाशियों के साथ जमकर थिरके

रंग गुलाल से सराबोर हूए विधायक दीपेश साहू; क्षेत्रवाशियों के साथ जमकर थिरके

रंग गुलाल से सराबोर हूए विधायक दीपेश साहू; क्षेत्रवाशियों के साथ जमकर थिरके


मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू के निज निवास कार्यलय मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l पहली बार होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण लोग और स्थानीय ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हुए l सुबह 10 बजे होली मिलन समारोह का शुभारंभ विधायक दीपेश साहू द्वारा नगाड़ा बजाकर किया गया l तो नगाड़े के थाप में विधायक दीपेश साहू के साथ सभी ग्रामीण जमकर थिरकते नजर आये l 

फ़िल्मी छत्तीसगढ़िया और हिंदी की होली गाने पर विधायक साहू के साथ क्षेत्रवाशियों नें रंग ग़ुलाल के साथ जमकर थिरकते नजर आये l इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकाश तम्बोली मोंटी साहू, परमेश्वर वर्मा, परमेश्वर साहू द्वारा बहुत जबरदस्त फाग गीत गाया गया और उपस्थित लोगों को उनके फाग गीत नाचने और झुमने के लिए मजबूर कर दिया l लगभग 04 से 05 घंटे तक विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ साथ उमंग का त्यौहार है।

दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी,मोंटी साहू, परमेश्वर साहू, रेवा राम निषाद, राजू देवांगन,परमेश्वर वर्मा तुषार साहू, निखिल साहू, ईश्वर साहू, राहुल साहू, सहित हजारों की संख्या मे क्षेत्रवाशी मौजूद रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3