तिल्दा नेवरा। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए रिसर्च करेगें तिल्दा के राजेंद्र वर्मा

तिल्दा नेवरा। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए रिसर्च करेगें तिल्दा के राजेंद्र वर्मा

तिल्दा नेवरा। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए रिसर्च करेगें तिल्दा के राजेंद्र वर्मा

तिल्दा नेवरा। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए रिसर्च करेगें तिल्दा के राजेंद्र वर्मा


चाइल्डहुड एजुकेशन इंटरनेशनल अमेरिका ने तिल्दा नगर के बच्चो के विकास पर कार्य करने वाले राजेंद्र वर्मा को प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास कार्य के लिए अपने टास्क फ़ोर्स में शामिल कर लिए है जंहा पर वे अब इंटरनेशनल लेबल पर बच्चे का प्रारंभिक विकास एवं बचपन के हस्त क्षेप के महत्व के बारे में संसाधन ,सुचना , एवं अनुसन्धान का कार्य करेगें | 

वे घर आधारित और परिवार केन्द्रित प्रारंभिक बचपन के हस्तक्षेप आधारित होगा | राजेंद्र वर्मा को अमेरिका के ही संस्था अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट एक्शन नेटवर्क इकदान ने भी अपना रिसर्च मेम्बर बनाया हुआ है | राजेंद्र वर्मा विगत 20 वर्षो से बच्चों के शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास कर रहे है अभी तक 85000 से अधिक बच्चों की सेवा कर चुके है | जिसके कारण उन्हें राज्य सरकार , भारत सरकार एवं यूनाइटेड नेशन से सम्मान प्राप्त हो चुके है | 

इनके अनुभव का लाभ अब इंटरनेशनल लेबल पर बड़े बड़े संस्था ले रहे है | उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को विकसित भारत 2047 पर अपने विचार सुझाव दिए थे उसे उसे प्रधानमंत्री जी ने स्वीकार कर उन्हें इस आईडिया के लिए प्रशस्तिपत्र भेजा है | 

तिल्दा नगर में इनके द्वारा संचालित चाइल्ड डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर में बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है | इस सेंटर में दूर दूर अन्य प्रदेश से बच्चे आते है तो विदेशी लोग ऑनलाइन लाभ ले रहे है | राजेंद्र वर्मा का इस कार्य से नगर का नाम भी इंटरनेशनल में रोशन हो रहा है जो कि गौरव की विषय है |


दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3