नेवरा- तिल्दा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवस्थापक दिलीप वर्मा, पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा, तुलसी निर्मलकर अभिभावक, चैन सिंह जायसवाल अभिभावक, श्रीमती ललिता साहू अभिभावक, प्राचार्य वासुदेव साहू ने मां सरस्वती, मां भारती व ओमकार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य श्री वासुदेव साहू ने परीक्षा वृत्त प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि इस सत्र 2023- 24 में कक्षा अरुण में 61 भैया बहन तथा कक्षा उदय में 76 भैया , कुल 137 भैया -बहन पंजीकृत हुए। जिसमें से 134 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए ।सभी भैया -बहनों ने ए ग्रेड से उत्तीर्ण की। कक्षा अरुण में 21 तथा उदय में 13 भैया बहनों ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया। कक्षा अरुण व उदय का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। श्री दिलीप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज कक्षा अरुण व उदय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। छोटे बच्चे घूम-घूम कर अपना परीक्षा परिणाम बड़े ही हर्ष के साथ सभी को बताते हैं। हमारा स्कूल निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारे यहां प्रशिक्षित आचार्यों द्वारा शिशु कक्षाओं में पढ़ाया जाता है ।अंत में उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अभिभावक श्री नूतन मिश्रा ने कहा कि मेरा बच्चा टॉप 10 में आया है इसकी मुझे बहुत ही खुशी है। यह सब गुरु जनों के कृपा के कारण ही है। मेरा बच्चा इस विद्यालय में पढ़ता है इसकी बहुत ही खुशी है। व्यवस्थापक श्री दिलीप वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहां कि शिशु कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलता है। हमारा विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। समिति के द्वारा निरंतर सुविधा प्रदान की जा रही है। श्रीमती ललिता साहू ने कहा कि यहां की पढ़ाई लिखाई मुझे बहुत ही अच्छी लगती है। मेरा बच्चा यहां पड़ता है इसकी मुझे बहुत ही खुशी है। सभी बच्चों को उन्होंने स्नेह कहा। श्री तुलसी निर्मलकर ने अपनी उद्बोधन में कहा कि यहां की पढ़ाई लिखाई बहुत ही अच्छी है। यहां बच्चों का भविष्य अच्छा रहेगा ऐसी मुझे उम्मीद है ।
प्राचार्य श्री वासुदेव साहू ने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि छोटे बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित करना बहुत ही कठिन कार्य है। सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान पहले से ही ज्ञात होता है। हमारे यहां शिक्षा, संस्कार, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, खेल आदि की शिक्षा दी जाती है ।कक्षा अरुण में प्रथम स्थान भूमि जायसवाल, द्वितीय स्थान मोरिश साहू व हितांशु साहू, तृतीय स्थान जागृति यदु ,दीपिका चक्रधारी, लक्ष्य साहू का रहा। कक्षा उदय में प्रथम तेजस्विनी मानिकपुरी, द्वितीय स्थान सत्यजीत देवदास, तृतीय स्थान लवण्या यदु का रहा। सभी भैया बहनों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा साहू दीदी ने किया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री वासुदेव साहू ने सभी आए हुए अतिथि गण अभिभावक गण का आभार व्यक्त किया।