ब्रह्मा कुमारीज के तत्वाधान में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह आयोजित

ब्रह्मा कुमारीज के तत्वाधान में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह आयोजित

ब्रह्मा कुमारीज के तत्वाधान में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह आयोजित

ब्रह्मा कुमारीज के तत्वाधान में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह आयोजित


बालोद। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद के तत्वाधान में 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया और केक काटकर परमात्मा शिव का अवतरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत , पूर्व विधायक  डोमेन्द्र भेड़िया , पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ. चावड़ा , कोषाध्यक्ष ईश्वर नाथ योगी एवं ब्रह्माकुमारीज की मुख्य संचालीका बीके विजयलक्ष्मी दीदी जी साथ में बीके सरिता दीदी जी उपस्थित थे। 

इस दौरान राजयोगिनी बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने बिंदी और बिंदु शब्द का महत्व समझाते हुए कहा कि जो कुछ भी हमारे जीवन में बातें बीत गई उन बातों को बिंदी लगाना है अर्थात उसका पश्चाताप नहीं करना है तथा अब आगे के लिए उसे परमात्मा शिव जो की बिंदु स्वरूप है उसकी याद से पुण्य कर्म करने का दृढ़ संकल्प लेना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बीके सरिता दीदी ने शिवरात्रि का रहस्य समझाते हुए कहा की जब सृष्टि पर अज्ञान अंधकार रूपी रात्रि छा जाती है तब परमात्मा शिव ज्ञान का प्रकाश देकर सतयुगी सृष्टि स्थापन करने स्वयं इस धरा पर अवतरित होते हैं। उनके अवतरण दिवस के यादगार को ही पूरा संसार शिवरात्रि के रूप में मनाता है। आपको बता दे कि परमात्मा शिव को इस धरा पर पधारे पूरे 88 वर्ष हो चुके हैं और वे सतयुगी सृष्टि की स्थापना का कार्य अभी तक कर रहे हैं। 

पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत जी ने कहा कि आज पूरा विश्व शिव की तलाश में जुटा हुआ है जबकि मैं समझता हूं कि जो व्यक्ति ब्रह्माकुमारीज सेंटरों पर आ जाता है उसकी यह तलाश पूरी हो जाती है और उन्हें शिव यहां पर अपने आप मिल जाते हैं। मैंने माउंट आबू यात्रा की तब ऐसा लगा जैसे मानो मैं स्वर्ग में पहुंच गया हूं। आज आप सभी संस्था के लोगों से मिलकर मुझे उसी शांति की अनुभूति हो रही है। 
इस तरह से यहा राजयोग शिविर का आरंभ दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च तक रखा गया है जिसका लाभ आप सभी ले सकते हैं एवं यहां संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया व मंच संचालन बीके मनीष भाई ने किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3