खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 10 वे दिन रविवार को पहला मैच दल्ली किंग्स और स्काई राइडर के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 10 वे दिन रविवार को पहला मैच दल्ली किंग्स और स्काई राइडर के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 10 वे दिन रविवार को पहला मैच दल्ली किंग्स और स्काई राइडर के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 10 वे दिन रविवार को पहला मैच दल्ली किंग्स और स्काई राइडर के मध्य खेला गया


खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 10 वे दिन रविवार को पहला मैच दल्ली किंग्स और स्काई राइडर के मध्य खेला गया। दल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में141 रन बनाए 3 विकेट खोकर , वही 141 रन का पीछा करते हुए स्काई राइडर 8.2ओवर में 94 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और दल्ली किंग्स ने यह मैच 47 से जीत लिया दल्ली किंग्स के ऑल राउंडर खिलाडी पुरषोत्तम पप्पू ने अपने बल्लेबाजी में 48 रन बनाए साथ ही 3 विकेट भी हासिल किया इसलिए पुरषोत्तम पप्पू को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।।

दूसरा मैच

सन्नी स्टार और थंडर थ्री के मध्य खेला गया।।सन्नी स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया थंडर थ्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 102 रन बनाए 7 विकेट खोकर 102 रन का पीछा करते हुए सन्नी स्टार ने बहुत ही रोमांचक मैच में 8.5ओवर में 104 रन बना लिए और यह मैच 6 से जीत लिया सन्नी स्टार के ऑल राउंडर खिलाडी विकाश भंडारी ने अपनी में 18 रन बनाए साथ ही 3 विकेट हासिल भी किए इस बेहतरीन पारी के लिए विकाश भंडारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।। इस टूर्नामेंट में खाबो ग्रुप के द्वारा मैदान पर नित्य नए व्यंजन के साथ उपस्थित होते है एक अलग पहचान बना लिए है खाबो ग्रुप विगत 4 वर्षो में।

अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे है।।इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3