कोडरीपाल शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन
छिंदगढ़ ब्लाक के कोडरिपाल में दिनांक 29-02-2024 को शास. प्रा. शा.एवं शा. मा. शाला कोडरीपाल, संकुल केन्द्र - कोकावाड़ा में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन में सभी छात्रा छात्राओं एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित होकर न्यौता- भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
भोजन कार्यक्रम के तहत शाला में अध्ययनरत् बच्चों के पालको से संपर्क कर बताया गया कि स्कूल में बच्चों के साथ न्योता भोजन करने हेतु आर्गकाण किया गया। जिसमें सभी संस्था के शाला प्रबंधन समिति एवं स्वसहायता समूह और बच्चों के माता-पिता न्योता भोजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए और न्योता भोजन ग्रहण करने के पूर्व में संस्था प्रभारियों के द्वारा पालको से आग्रह किया गया कि बच्चों की नियमित उपस्थित, परीक्षा की तैयारी करने हेतु बताया गया। शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए न्योता-भोजन कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के सहादेव राम नाग प्रधान अध्यापक शा. मा. शाक्षा कोडरीपाल राकेश कुमार नाग शासक प्रा. शाला कोडरिपाल, रमली कश्यप मा.शा. शिवकुमार नेताम प्रा० शाला कोडरीपाल अंजना ध्रुव - भृत्य, पलिराम नाग रसोईया, सामनाथ नाग रसोईया ,दूंगी रसोइया भीमाराम नाग स्वीपर,पानूराम नाग स्वीपर,
भीमा राम नाग।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष शाला कोडरीपाल
रमेश सिंह ठाकुर शास. प्रा. शाला कोडरीपाल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ,ग्राम सरपंच रामबती ठाकुर
पालक भी रहे उपस्थित
जयसिंह, रघुनाथ,सुरेश नाग, तीरनाथ , दशरथ नाग,सुकुलधर यादव, रामनाथ, मोहन पंत, नरेन्द्र ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, सोनू राम नाग, जयंती नाग, लाजवंती नाग, आससवंती ठाकुर , बसन्ती नाग भूमिका नाग, आसमती बघेल,फूलमती नाग,रयमती नाग, ललिता यादव, रामबली नाग, रामबती ठाकुर।