राजहरा खदान समूह के दल्ली राजहरा माइंस में सेंपलिंग विभाग के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया
राजहरा खदान समूह के दल्ली राजहरा माइंस में सेंपलिंग विभाग के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया l होली मिलन समारोह में सेंपलिंग विभाग के प्रमुख श्री रजा साहब ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को होली महापर्व की ढेर सारी बधाई दी l उन्होंने कहा कि यहां पर वह हमें आपसी मतभेद को भूलाकर एक दूसरे के साथ सहयोग कर शांतिपूर्ण ढंग से रहने और भाईचारा की भावना को मजबूत करने की संदेश देता है l
विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी इस होली मिलन समारोह में उपस्थित थे l जिसमें प्रवीण मराठी सुरेश कुमार जेना विकास गजभिए जीवन लाल साहू रामचंद्र विजय कुमार यादव ह्यूमन कुमार साहू चिन्नामल मंसाराम चेतन राम सोमनाथ देवांगन बबलू राम मनसाराम पन्नालाल बंसीलाल विमल गौतम उपस्थित थेl