दल्ली राजहरा: शिवलिंग का स्थापना कर किया गया प्राण प्रतिष्ठा
दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 2 रामनगर चौक के पीपल पेड़ के पास शिव संस्कार धाम में आज मोहल्ले वासियों के द्वारा शिवलिंग , भगवान नंदी एवं देवों के देव महादेव जगत जननी मां पार्वती एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश की संयुक्त मूर्ति की स्थापना किया गया l पंडित पवन देव मिश्रा ग्राम बरही साकरा के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई l यजमान के रूप में अश्वनी यादव _श्रीमती शारदा , सुनील कुमार _श्रीमती लल्ली एवं महेश निर्मलकर _ श्रीमती रागनी तीन जोडे बैठे थे l मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं संपूर्ण पूजा एवं यज्ञ पूसउराम साहू के देखरेख हुआ l आज से 10 वर्ष पहले रामनगर चौक में विचरण करने वाले भोलू नाम के एक सांड की उस जगह पर मृत्यु हो गई थी l पूरे वार्ड वासियों के द्वारा इस स्थान पर दफनाकर चबूतरा के रूप दे दिया गया था l जहां पर वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग की स्थापना कर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती थी l महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा होती थी उस जगह के जर्ज होने और पास में पीपल पेड़ से कचरा गिरने पर मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर से छत एवं चबूतरा निर्माण कर मूर्ति स्थापना की मांग की गई l जिससे पार्षद निधि से चबूतरा का निर्माण कराया गया तथा छत और मूर्ति के लिए मोहल्ले वासी आपसी सहयोग कर स्थापना किया गया l तथा भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया था l प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने अश्वनी यादव पूl राम साहू देवकरण दिलीप कुमार राजेंद्र महेश वीरू जितेंद्र यशवंत कुमार साहू माहेश्वरी एवं गोपी राम का विशेष सहयोग रहा