दल्ली राजहरा: संयुक्त यूनियन के बैनर तले दल्ली राजहरा के बेरोजगारों ने माइन्स ऑफिस के सामने की धरना प्रदर्शन
आज सुबह 11:00 बजे से संयुक्त यूनियन हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू) छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और संयुक्त खदान मजदूर संघ के बैनर तले दल्ली राजहरा माइंस के अंतर्गत आने वाले कलवर नागुर दुलकी एवं महामाया माइंस के ठेका कार्यों में काम देने के लिए दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा 29 फरवरी 2024 से दल्ली राजहरा से महामाया माइंस जाने वाली रोड़ चोरहा पढ़ाव के पास शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे हैं l लेकिन माइंस प्रबंधक और प्रशासन की ओर से कुछ भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने की विरोध में इन बेरोजगारों के द्वारा आज विशाल धरना प्रदर्शन किया गया l जिसका समर्थन में तीनों यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी धरना प्रदर्शन स्थल माइन्स ऑफिस के पहुंचकर उनका समर्थन दिया गया l धरना प्रदर्शन के बाद संयुक्त यूनियन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह को पत्र दिया गया l पत्र में कहा गया कि दिनांक 01.01.2024 को कलवर नागुर, दुलकी माइंस एवं महामाया माइंस के कार्यों में दल्ली राजहरा के बेरोजगारों को समानुपातिक रूप से रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर अधोहस्ताक्षरित संगठनों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया था।
ज्ञापन प्रेषित किये दो माह से अधिक समय हो चूका है l इस दौरान कई दौर की बैठक एवं चर्चा किया गया किन्तु मामले का सार्थक निराकरण नहीं हो पाया है। दिनांक 29.02.2024 से चोरहा-पड़ाव चौक, महामाया माईस रोड में बेरोजगारों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। प्रशासन एवं प्रबंधन के साथ बैठक होने के बाद भी कोई सकारात्मक हल नहीं निकल पाया है। जिसके कारण आई.ओ.सी. राजहरा में कार्यरत ठेका मजदूरों में असंतोष ब्याप्त है। आज दिनांक 06.03.2024 को धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को यह जानकारी दिया जा रहा है की उक्त मुद्दे का समाधान जल्द नहीं होने की स्थिति में सभी आई.ओ.सी. राजहरा के समस्त ठेका कर्मचारी इस आन्दोलन में सम्मिलित होने को बाध्य होंगे । प्रदर्शन के दान दौरान उपस्थित बेरोजगार एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को संयुक्त यूनियन की ओर से पूर्व विधायक कामरेड जनक लाल ठाकुर , कामरेड विनोद मिश्रा , कामरेड ज्ञानेंद्र सिंह ,कामरेड प्रकाश सिंह छत्री कामरेड सोमनाथ उइके कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने संबोधन किया l पूर्व विधायक कामरेड जनक लाल ठाकुर ने कहा कि आज देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी शासन किया हो सभी का मनसा मजदूरों को दबाना और पूंजीपतियों से साठगांठ कर अपना फायदा कमाना रहा है l
इसलिए हमेशा इन लोग मजदूर के खिलाफ खड़ा होकर प्रबंधक का साथ देते रहते हैं l कॉमरेड विनोद मिश्रा ने कहा की रोजगार का एक ही विकल्प है संघर्ष ! जब तक आप संघर्ष नहीं करेंगे चाहे सरकार हो या फिर या फिर खदान मालिक आपको रोजगार नहीं देंगे l कॉमरेड ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हक और अधिकार की लड़ाई में हम सदैव मजदूर वर्ग के साथ है हम चाहते हैं कि कलवर नागुर दुलकी और महामाया माइंस में इन रोजगार साथियों को भी रोजगार दिया जाए l हमारा उद्देश्य किसी के साथ भेदभाव या लड़ाई नहीं है हमारा उद्देश्य है , सबको रोजगार मिले जिसके तहत इन बेरोजगार साथियों को भी अपने परिवार का भरण पोषण के लिए रोजगार दिया जाना चाहिए l
कामरेड सोमनाथ उइके ने कहा की आज हम संयुक्त यूनियन की ओर से माइंस प्रबंधक को विज्ञप्ति दिया है l कल यदि सकारात्मक पहल नहीं आता है तो बेरोजगार साथियों की समर्थन में संयुक्त यूनियन की ओर से उग्र कदम उठाते हुए महामाया माइंस और दुलकी माइंस को में पूरी तरह से बंद कर चक्का जाम करने की दिशा में कदम उठाना होगा l