बेमेतरा:- कुंभकार समाज आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है: योगेश तिवारी

बेमेतरा:- कुंभकार समाज आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है: योगेश तिवारी

बेमेतरा:- कुंभकार समाज आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है: योगेश तिवारी

बेमेतरा:- कुंभकार समाज आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है: योगेश तिवारी 

ग्राम देवसरा में आयोजित सामाजिक अधिवेशन में शामिल हुए योगेश तिवारी


मेघू राणा बेमेतरा। छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज का वार्षिक अधिवेशन बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवसरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन व भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुंभकार समाज वर्तमान में आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। कुंभकार समाज पुरानी पद्धति को पीछे छोड़कर अब आधुनिक उपकरणों से चाक, दिया समेत अन्य मिट्टी के वस्तुओं के निर्माण कर रहा है। समाज को बच्चों की उच्च शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि वे हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर सकें।

जनप्रतिनिधि व समाज के लोग रहे मौजूद:- 

इस दौरान पूजा टिकरिहा, गंगाराम साहू, मनीष सोनी सरपंच खुडमुड़ी, नीतू चक्रधारी, श्यामलाल चक्रधारी संरक्षक छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज, होलाराम प्रजापति मुख्य विविवध सलाहकार छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज रायपुर, इतवारीराम चक्रधारी, कुंजूराम चक्रधारी, हेमलाल कौशिक, दौवाराम, लक्ष्मी कुंभकार, रतनलाल चक्रधारी, रवि कुंभकार, सोहन प्रजापति, नंदकुमार चक्रधारी, मुरली कुंभकार, लखन लाल कुंभकार, हुमेशवर प्रजापति, लुमेश महादेव, पुरुषोत्तम चक्रधारी, कमलनारायण, भूषण चक्रधारी, कृष्णा चक्रधारी, कोमल चक्रधारी, ललित,  किशुन चक्रधारी, दौवाराम चक्रधारी, महेश भौरे, दशरथ कुंभकार, लक्ष्मण कुंभकार, जयराम कुंभकार, चंदू चक्रधारी, सालिक कुंभकार अध्यक्ष कबीरधाम, माखन प्रजापति समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3