शिव संस्कार धाम में नो नवनिर्मित महादेव वाचनालय का हुआ उद्घाटन

शिव संस्कार धाम में नो नवनिर्मित महादेव वाचनालय का हुआ उद्घाटन

शिव संस्कार धाम में नो नवनिर्मित महादेव वाचनालय का हुआ उद्घाटन

शिव संस्कार धाम में नो नवनिर्मित महादेव वाचनालय का हुआ उद्घाटन


 डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायिका श्रीमती अनिला भेड़िया के द्वारा दल्ली राजहरा के के टाउनशिप में शिव संस्कार धाम परिसर पर स्वर्गीय रविंद्र भेड़िया स्मृति में नवनिर्मित महादेव वाचनालय का उद्घाटन कल किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया वरिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं श्रीमती संगीता नायर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री अशोक बंबेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा श्री युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा थे l श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि शिव संस्कार धाम दल्ली राजहरा का एक बहुत ही सुंदर शांत स्थान है जहां पर आने और थोड़ा देर बैठने से ही मन में ऐसा महसूस होता है कि हम भगवान महादेव के शरण में आ गए हैं l यहां आकर अपार शांति महसूस होता है l वाचनालय के बनने से विभिन्न प्रकार के हिंदू धर्म से संबंधित धार्मिक ग्रंथो को पढ़ने और समझने का मौका मिलेगा तथा इससे हिंदू संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा l नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने महा देव वाचनालय को को हिंदू धर्म की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नया आयाम बताया l उन्होंने कहा कि यह बहुत बढ़िया प्रयास है l हेमशंकर साहू ने शिव संस्कार धाम के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिव संस्कार धाम में विभिन्न धार्मिक और हिंदू धर्म से संबंधित संस्कार किए जाते हैं l यहां जन्म संस्कार मुंडन संस्कार से लेकर मृत्यु संस्कार के के लिए पूरी तरह से सहयोग किया जाता है l 

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जिसमें महाशिवरात्रि हिंदू नव वर्ष एवं सावन माह के सोमवार तथा प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की आरती होती है l कार्यक्रम में शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया l कार्यक्रम में शिव शंकर धाम की ओर से संगठन मंत्री संजय सिंह उपाध्यक्ष सौरभ भूषण राकेश सोनबॉयर सुमित साहू महालिंगम जी शेखर रेड्डी मदन देवांगन भट्ट जी और शिव संस्कार धाम के समिति के सभी पदाधिकारी और महिला सदस्य मौजूद रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3