महिला समूह द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया न्योता भोज

महिला समूह द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया न्योता भोज

महिला समूह द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया न्योता भोज

महिला समूह द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया न्योता भोज


मानपुर//- पदम मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह गोटूलमुंडा द्वारा प्राथमिक शाला गोटुलमुंडा के बच्चों को न्योता भोज कराया गया।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत समुदायों को स्कूल से जोड़ने एवं बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को समुदाय , व्यक्तिव, संगठन एवं समूह के माध्यम से न्योता भोज करने का अवसर प्रदान किया गया है । इसी क्रम में आज पदम मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह गोटूलमुंडा द्वारा प्राथमिक शाला गोटूलमुंडा के बच्चों को न्योता भोज कराया गया। न्योता भोज में समूह द्वारा बच्चों को चावल दाल सब्जी के अतिरिक्त खीर पुडी,पापड़ बड़ा एवं सलाद परोसा गया। विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक एक साथ बैठकर न्योता भोज ग्रहण किये।

इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रंबधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती भगवंतीन बाई , समूह के सदस्य सदस्य भेष बाई विमला बाई, उषाबाई, शिरमो बाई, बिस्मत बाई , देवांतीन बाई, कमलबती बाई , जैतकुंवर, सुकली बाई, सहित शाला के प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार सहारे ,शिक्षक मक्खन लाल साहू उपस्थित रहे ।

      उक्त जानकारी प्रधान पाठक श्री दिनेश सहारे द्वारा दिया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3