8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन की ओर से भिलाई इस्पात संयंत्र मे कुल 97 महिलाओ का सम्मान किए है : आर डी कोरी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 को सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के तत्वावधान मे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई विभागों में जाकर विभाग प्रमुख के मुख्य अतिथि में कुल 97 महिलाओ को पुष्प भेंटकर स्वागत किए और उपहार देकर सम्मान किए है। और परिवार के साथ अच्छी जिंदगी जीने अपनी शुभकामनाएं दी है। और ईश्वर से अच्छे स्वस्थ्य रहने और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है।
महिला दिवस पर टेलीकॉम में मुख्य अतिथि जीएम इंचार्ज मा प्रकाश साहब और जीएम मा एचआर सिरमौर साहब, एजीएम श्रीमती लाली मैडम, वरिष्ठ प्रबंधक मा पंकज राय साहब के मार्गदर्शन और उपस्थिति में जीएम इंचार्ज मा प्रकाश साहब और मा एचआर सिरमौर साहब ने महिलाओं का दिल से स्वागत गुलाब का फूल किए और उपहार देकर सम्मान किए और अपनी ढेरो शुभकामनाएं दिए है।और महाशिवरात्रि पर्व की भी विशेष शुभकामनाएं दिए है। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन एसोसिएशन के चेयरमैन आर डी कोरी, डॉ. पन्नालाल मैरिसा, प्रशांत कुमार क्षीरसागर, बी कोरलैया, हरीश कोसरे, बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर इत्यादि ने विभागो में जाकर एवं महिलाओ को रास्ते में भी रोककर हाल चाल जाने और महिलाओ का स्वागत गुलाब के फूल से किए और उपहार देकर सम्मान किए है। और अपनी शुभकामनाएं दी है। आर डी कोरी ने सेल बीएसपी प्रबंधन का हर तरह से सहयोग मिलने पर दिल से आभार जताया है। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत समस्त महिलाओ की तकलीफों को दूर करने एसोसिएशन पूरी तरह से बचनबद्ध है। सेल बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज महोदय मा श्री अनिर्बान दासगुप्ता साहब, ईडी (पी&ए) मा श्री पवन कुमार साहब, सीजीएम टाउनशिप मा श्री जेवाई सपकाले साहब ने महिलाओ के साथ समस्त कार्मिकों के हितों और कल्याणार्थ में बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य करने की सराहना किए है। महिला दिवस पर महिलाओ ने एक दिन का अतिरिक्त वेजेस अथवा एक दिन का सी/ऑफ देने की मांग एसोसिएशन से की है। आर डी कोरी ने सभा को संबोधित करते हुए देश भर की समस्त महिलाओ को महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की विश्व की महान हस्ती एवं विश्व विधाता भारत देश के गौरव एवं प्रेरणा श्रोत सबसे ईमानदार और ताकतवर लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी साहब ने महिलाओ के लिए स्पेशली महतारी वंदन योजना को लागू कर हर माह एक हजार रुपए और साल में बारह हजार रुपए देने की घोषणा का दिल से स्वागत किए है। कहा की महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओ को मिलेगा। पीएम मा श्री नरेंद्र मोदी साहब को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ 400 से अधिक सीटो में बीजेपी गठबंधन को भारी मतों से जितवाकर पीएम मा श्री नरेंद्र मोदी साहब को पीएम में सपथ दिलाने दिल से सपोर्ट करने की अपील भी की है।
उन्होंने कहा की देश पीएम मा श्री नरेंद्र मोदी साहब के ही हाथों में पूर्ण सुरक्षित हैं। आर डी कोरी ने पीएम मा श्री नरेंद्र मोदी साहब के देशहित में अच्छे कार्यों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा की दुर्ग लोकसभा समेत प्रदेश की सभी 11 लोकसभा में बीजेपी से खड़े प्रत्यासियों को भारी बहुमत से जितवाए। ताकि प्रदेश और देश और अधिक तरक्की कर सके। आर डी कोरी ने प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री मा श्री विष्णुदेव साय साहब की प्रदेश हित में बहुत ही अच्छे कार्यों की जमकर तारीफ किए है। और कहा की प्रदेश में महिलाएं पूर्ण सुरक्षित है।और महिलाओ को अधिक सुविधा मिल रही है। महिलाएं खुश है। आर डी कोरी ने केंद्रीय इस्पात एवं उड्डयन मंत्री मा श्री ज्योतिरादित्य माधव राव सिंधिया साहब और केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मा श्री फग्गन सिंह कुलस्ते साहब की सेल और देशहित में बहुत ही अच्छा कार्यों की जमकर तारीफ किए है। सेल तरक्की की ओर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।आर डी कोरी भिलाई।