तिल्दा नेवरा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलसी नेवरा में न्योता भोज का किया गया आयोजन

तिल्दा नेवरा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलसी नेवरा में न्योता भोज का किया गया आयोजन

तिल्दा नेवरा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलसी नेवरा में न्योता भोज का किया गया आयोजन

तिल्दा नेवरा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलसी नेवरा में न्योता भोज का किया गया आयोजन


आज तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत तुलसी के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन श्रीमती चंद्रावती वर्मा व राकेश मोटवानी के द्वारा किया गया।
 


शासन की माहिती योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना का संचालन सभी शासकीय स्कूलों में किया जा रहा है, बच्चों को और अधिक पोषण मिले तथा समुदाय स्कूल से जुड़े इस उद्देश्य से इस योजना में न्योता भोज को जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत समुदाय का कोई भी व्यक्ति विशेष अवसर पर जैसे जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ आदि समय बच्चों को अतिरिक्त पोषण भोजन के रूप में प्रदान करने हेतु फल मिठाई या संपूर्ण भोजन बच्चों को उपलब्ध करा सकता है जिसे मध्यान भोजन के साथ परोसा जाता है , इसी कड़ी में आज उक्त दोनों विद्यालय में श्रीमती चंद्रावती वर्मा व राकेश मोटवानी के द्वारा बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत खीर, पूरी , अंगूर व अन्य खाद्य सामग्री मध्यान भोजन के साथ बच्चों को परोसा गया।
 


इस कार्यक्रम में दोनों संस्था के प्रधानाध्यापक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, गांव के तीनों आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता व सहायिका, आंगनबाड़ी के बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित गांव के गामान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

 साथ ही दोनों विद्यालय परिवार द्वारा इसके लिए श्रीमती चंद्रावती वर्मा व राकेश के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं श्रीमती चंद्रावती वर्मा का सम्मान भी स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3