छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म सतरंगी 420 छत्तीसगढ़ के एक साथ कई सिनेमा टॉकीज में हो रही एक साथ रिलीज
फिल्म दर्शकों की पहली पसंद है फिल्म फैंस प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीरसागर फिल्म कलाकारों के साथ बैठकर फिल्म देख फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बखूबी से निभाया है फिल्म के गाने भी बहुत सुपरहिट है फिल्म दर्श क को बहुत ही पसंद आ रही है आज मुख्य हीरो आशु राजपूत शालिनी विश्वकर्मा सभी कलाकारों को फिल्म टॉकीज देखने पहुंचने पर सम्मान स्वागत किया।
महाशिवरात्रि पर्व महिला दिवस की बधाई शुभकामनाएं फिल्म प्रशांत कुमार क्षीरसागर शालिनी विश्वकर्मा जी को महिला दिवस की बधाई पेन ट्रॉफी गुलदस्ता देकर सम्मान एवं स्वागत किया।
फिल्म में स्वर सुनील सोनी चंपा निषाद बेहतरीन गीत संगीत सुनने और देखने मिला फिल्म में कॉमेडी रोमांस और मनोरंजन एक्शन का तड़का भरपूर पारिवारिक फिल्म सतरंगी श्री 420 सुपरहिट फिल्म हो फिल्म के सभी कलाकारों निर्माता निर्देशक को बधाई शुभकामनाएं दी।