"शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्रों ने जाना मतदान का महत्व"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने "मतदान के महत्व" पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। निष्पक्ष चुनाव और बेहतर सरकार बनाने के लिए मतदाता को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? कैसे किसी और के प्रभाव में ना आते हुए अपने स्वतंत्र भाव से मतदान में भाग लेने चाहिए जैसे अनेक बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा किया।
रंगोली और पोस्टर के प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से मतदान जागरूकता का प्रयास किया।
अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डी.एस.सहारे द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया तथा मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।