बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में न्योता भोज का आयोजन
मेघू राणा बेमेतरा। प्राथमिक शाला निनवा में ओम नमः शिवाय महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नेवता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर पुडी छोले चना अचार पापड़ बच्चों को खिलाया गया इस अवसर पर संकुल समन्वयक आकाश सोनी ,संकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता तिवारी , ग्राम पंचायत निनवा के सरपंच सुकृता वर्मा सरपंच प्रतिनिधि मोहित वर्मा ,प्रभारी प्रधान पाठक सरिता मानिकपुरी,पूर्व प्रधान पाठक नारायण कश्यप , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंचराम मिर्झा, शिक्षक खेलावन मिरचंडे ,कामिनी मंडावी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य खमन वर्मा, सुंदरलाल निर्मलकर,पूर्णिमा वर्मा रसोईया तीजन बाई ,संतोषी बाई प्रमुख रूप से उपस्थित थे।