ए.पी.एस. में धूमधाम से होली मनाया गया

ए.पी.एस. में धूमधाम से होली मनाया गया

ए.पी.एस. में धूमधाम से होली मनाया गया

ए.पी.एस. में धूमधाम से होली मनाया गया


सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में बड़े उत्साह पूर्वक होली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए सभी ने बड़े उत्साहपूर्वक शिक्षकों को गुलाल लगाकर प्रणाम किये। शिक्षकों ने भी बच्चों को बड़े प्यार से होली पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री राखेचा जी ने बुराई पर अच्छाई की जीत को बच्चों को बताया , कि किस प्रकार हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद ने भगवान भक्ति के सहारे ईश्वर को प्राप्त किया। 

साथ ही अभिमान का प्रतीक होलिका को वरदान के बावजूद उन्हें अग्नि में जलना पड़ा। हिरण्यकश्यप का घमंड नाश हुआ इस दिन लोग दुश्मनी को भी भूलकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन, प्रतीक जैन , रवि जैन , दिनेश जैन , मिश्रीलाल जैन,  संदीप जैन, प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य अनिल थॉमस ,प्रधान पाठिका श्रीमती नोमसाहू श्री संदीप नायक ,वीके साहू उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3