सीईओ ज़िला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह ने जनपद पंचायत राजनांदगाँव के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली ।
बगैर सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों व सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
सुश्री सुरुचि सिंह (IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत राजनांदगाँव के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों की गहन समीक्षा बैठक का आयोजन ज़िला पंचायत में लिए विभागीय कार्यवार समीक्षा में जो कार्य चल रहे हैं तथा एक वर्ष से कंप्लीट नहीं हुआ है, उसे कम्प्लीट करने का लक्ष्य दिया गया तथा संबंधितों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, सचिवों को कार्यानुसार समीक्षा किया गया एवं सचिवों द्वारा कार्य के सबंध में कार्यवार सचिवों को कारण पूछा गया, जिन पंचायत सचिवों व कर्मचारियों द्वारा कार्य के संबंध में गंभीरता नही दिखाया जा रहा है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही सचिवों को किसी भी प्रकार से शासकीय कार्य के दिक्क्क्त होने पर समन्वय करने हेतु बोला गया है ।
बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के कार्यो को गंभीरता से किये जाने हेतु व जिन पंचायतो में मतदान का प्रतिशत पूर्व में कम था उन पंचायतो में विशेष रूप से ध्यान दिया जावे व प्रत्येक पंचायतो में मतदाता जागरूकता किये जाने के निर्देश दिए गए ।
उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों को सुश्री सुरुचि सिंह सीईओ ज़िला पंचायत ने शतप्रतिशत मतदान का शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र में संसद की भूमिका से अवगत कराया गया।
बैठक में सुश्री तनुजा मांझी सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव, जनपद पंचायत के समस्त योजनाओं के प्रभारी, समस्त पंचायत सचिव एवं जिला पंचायत के समस्त योजनाओं के प्रभारी उपस्थित रहे ।