कक्षा आठवीं के बच्चों की की गई विदाई

कक्षा आठवीं के बच्चों की की गई विदाई

कक्षा आठवीं के बच्चों की की गई विदाई

कक्षा आठवीं के बच्चों की की गई विदाई


खरोरा;-- शास. पूर्व माध्यः शाला खरोरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही वर्षभर शाला में आयोजित गतिविधियों में सहभागी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यन विजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधी हरेन्द्र गुप्ता शिक्षाविद सुरेश कुमार साहू और शाला के प्रधान पाठिका सुश्री सुशीला वर्मा के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा वंदना के साथ किया गया।

विदाई समारोह में कक्षा आठवी के बच्चों के द्वारा शाला में अपने अनुभव को साझा किये और कक्षा 7 वीं 6वीं के बच्चों के द्वारा कलम से भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में सुश्री नीलम वर्मा, शिक्षिका द्वारा विदाई गीत "बस उतना ही संग था हमारा तुम्हारा" प्रस्तुत किया गया।

 सुरेश कुमार साहु द्वारा बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को बताया गया। साथ ही प्रधान‌पाठिका द्वारा अच्छी यादों को सहेजकर रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में संतोष साहु, श्रीमती सरस्वती देवांगन, श्रीमती निभा साहु एवं स्टाफ के शिक्षक श्री सुश्री जोरा पाध्याय, रमेश कुमार वर्मा, चन्द्रशेखर साहू, श्रीमती प्रीति वर्मा, श्रीमती डीः एन शर्मा , रामकरण वर्मा , श्रीमती एस ग्वाल श्रीमती सोनबती यादव आदि उपस्थित थे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3