तिल्दा नेवरा: रेलवे स्टेशन तिल्दा के सामने स्थित 21 दुकानों को 31 मार्च तक खाली करने का दिया गया है आदेश
रेलवे को बहुत अधिक आय देने वाले तिल्दा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना अंतर्गत जोड़कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, साथ ही बता दे कि तिल्दा रेलवे स्टेशन के सामने 21 दुकाने वर्षों से संचालित हो रहे हैं, जिससे रेलवे को भारी भरकम राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ये दुकानदार रेलवे को सालाना लगभग 5500 रुपए मात्र अदा करते हैं जिससे रेलवे को इससे भारी भरकम राजस्व का नुकसान हो रहा है । साथ ही यात्रियों एवं आम नागरिकों को तिल्दा रेलवे स्टेशन इन दुकानों के चलते दिखता भी नहीं है, वर्षों से काबीज उक्त 21 दुकानदारों में से कई दुकानदारों ने दूसरे लोगों को लगभग 15000 रुपए से भी अधिक में मासिक किराए से अपनी दुकानों को दे रखे हैं , और रेलवे को साल में लगभग मात्र 5500 रुपए ही अदा करते हैं, जिसके चलते भी भारी भरकम राजस्व का नुकसान रेलवे को उठाना पड़ रहा है।
साथ ही अमृत भारत योजना अंतर्गत अब तिल्दा रेलवे स्टेशन का समुचित विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते 31 मार्च तक इन दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस पूर्व में ही जारी कर दिया गया है।