शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में बिदाई समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया

शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में बिदाई समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया

शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में बिदाई समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया

शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में बिदाई समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया


शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में बिदाई समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अपने पांच साल की विद्यार्थी जीवन की यादगार पल का अनुवभव बताया गया एवं बच्चो के द्वारा गीत,कविता और नृत्य की प्रस्तुति दिया गया एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ हमेशा मेहनत करने के लिये प्रेरित किया गया ।

पहली से पांचवी तक सभी बच्चों को स्वल्पाहार के रूप में मिक्चर ,बिस्कुट, खीर,पूड़ी का वितरण किया एवं मध्याह्न भोजन में चावल दाल सब्जी एवं आचार का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक धनसिंग यादव, तुमेन्द्र कुमार साहू,रेखराज सार्वा, संकुल समन्वयक राजमल जैन,बबिता,द्रौपती,केसरी,सावित्री आदि की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3