खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 7 वे दिन गुरुवार को पहला मैच थंडर थ्री और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 7 वे दिन गुरुवार को पहला मैच थंडर थ्री और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया।थंडर थ्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में164 रन बनाए 3 विकेट खोकर यह रन इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर रहा है थंडर थ्री के योगेंद्र साहू ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाए,, वही 164 रन का पीछा करते हुए राजहरा इंडियन ने निर्धारित 10 ओवर में 61 रन ही बना सकी।।और थंडर थ्री ने यह मैच 103 रन से जीत लिया यह इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत हुई।।थंडर थ्री के योगेंद्र साहू को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
दूसरा मैच आर जे यूनाइटेड और स्काई राइडर के मध्य खेला गया। आर जे यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया और स्काई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 62 रन बनाए 8 विकेट खोकर,62 रन का पीछा करते हुए आर जे यूनाइटेड ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत लिया,,आर जे यूनाइटेड के थामेश ने अपने किफायती 2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किया और इस इस बेहतरीन प्रदर्शन से थामेश को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे है।।इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं