शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों ने पीला चॉंवल देकर किया मतदान के लिए आमंत्रण

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों ने पीला चॉंवल देकर किया मतदान के लिए आमंत्रण

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों ने पीला चॉंवल देकर किया मतदान के लिए आमंत्रण

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों ने पीला चॉंवल देकर किया मतदान के लिए आमंत्रण

"मैं मतदान अवश्य करूंगा/करूंगी" का संकल्प लिया


शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की प्राचार्य पुष्पा किष्पोट्टा के मार्गदर्शन एवं स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. लता मिश्रा के नेतृत्व में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में एम.एड. तथा बी.एड. के छात्राध्यापकों ने शंकर नगर रायपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर, लोगों को पीला चांवल बांटकर मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया। "मैं भारत हूं भारत है मुझमें......"गीत पर अभिनय करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, बी.एड. प्रभारी डॉ. डी.के.बोदले ने कार्यक्रम में मैं मतदान अवश्य करूँगा / करूँगी का संकल्प दिलाया ।मतदाता जागरूकता अभियान के उपरोक्त कार्यक्रम में योगेश्वरी महादिक, मंजूषा तिवारी, मैडम धारा बेन , श्रीमति रूक्मणी उपस्थित रहे।

हमारा आह्वान करें मतदान करें- करें मतदान* इत्यादि नारों से बी.एड. एवं एम. एड.छात्राध्यापक हेमधर साहू, ललित बिजौरा, दौलत राम, घनश्याम पटेल साहू,एस.शुभम, दीपक देवांगन, धरम सिंह धुर्वे, संदीप ध्रुव, चंद्रहास निषाद, योगेश नायक,अविनाश कश्यप,राजेश्वर चंद्राकर, मुकेश, पद्मिनी लाल, सुमन पहाडे,नीरज बघेल, ललित लहरे,पार्वती ध्रुव, सपना बडोनिया इत्यादि और एम. एड. के छात्र अध्यापकों में धर्मेंद्र कुमार श्रवण, स्मृति दूबे, सीमा शर्मा, वपुष्टमा चंदेल अनीता ठाकुर इत्यादि छात्राध्यापकों ने कार्यक्रम अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता की ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3