तिल्दा नेवरा मे घटी घटना दुसरी बार अनियंत्रित होकर चावल से भारा ट्राक नाली मे जा घुसा रोड मे हूऐ जाम की स्थिति अब बडी दुर्घटनाग्रस्त होने की इतिजार है
तिल्दा नेवरा मे हुए दुसरी बार हादसा अभी तक नही सुधारी यातायात वयवस्था अखिर कब हौश मे आयेगा शासन प्रशासन मे बैठे जिम्मेदार आधिकारी सुभाष चौक से सिनोधा रोड मार्ग पर स्थित कृषि उपज धान मंडी के पास अनियंत्रित होकर चावल से भरा ट्राक वाहन क्रमांक C G 04 Mc 8121 अन्धाधुन्ध मोड के पास नालि मे जा घुसा व बिच सड़क पर बोर गाडी वाहन क्रमांक kA 01 mf 6393 खराब हो जाने के कारण यातायात सक्रिय मार्ग होने के कारण बाधित हुआ तिल्दा नेवरा की यहा पर दुसरी बार यह घटना घटित हुआ है एस एस न्युज लगातार कवरेज करने पर भी यहा के जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के ज़िम्मेदार लोग संज्ञान मे नही है लगता है अब कोई बड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की इंतजार मे है तब शायद कुछ हो पायेगा मार्ग मे नही शासन द्वारा सूचना नियंत्रित बोर्ड भी नही लगा है ।