बेमेतरा:- 12वी के विधार्थियो का अष्टगंध तिलक लगाकर दीया शुभकामनायें -पोषन

बेमेतरा:- 12वी के विधार्थियो का अष्टगंध तिलक लगाकर दीया शुभकामनायें -पोषन

बेमेतरा:- 12वी के विधार्थियो का अष्टगंध तिलक लगाकर दीया शुभकामनायें -पोषन

बेमेतरा:- 12वी के विधार्थियो का अष्टगंध तिलक लगाकर दीया शुभकामनायें -पोषन


मेघू राणा बेमेतरा/बेरला। महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल के पोषन निर्मलकर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव में 12वीं बोर्ड परीक्षा मैं सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों का अष्टगंध तिलक लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित किया।व सभी की उज्जवल भविष्य की कामना किया।

10वी 12वी के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली समस्त छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनायें सभी की उज्जवल भविष्य की कामना किया व समस्त छात्र छात्राओं के परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र तक पहुंचने पर समस्या आने पर परीक्षा केंद्र तक विधार्थियो को पहुंचाने का कार्य करने का वादा किया 

समस्त विद्यालय परिवार स्टाप गण व भोमेश तिवारी उपस्थित थे।परीक्षा केंद्र अध्यक्ष मंडले जी ने सभी विधार्थियो को दिशा निर्देश दीया व बोर्ड परीक्षा के नियम शर्ते से अवगत कराया व सभी विधार्थियो को अच्छे से पेपर दिलाने के लिए आग्रह किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3