भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत संचालित समर्पित संस्था के द्वारा वित्तीय सप्ताह दिवस के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज, बालोद वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया गया
भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत संचालित समर्पित संस्था के द्वारा वित्तीय सप्ताह दिवस के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज, बालोद वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया गया। जिसमें आरबीआई कहता है कि ‘करो सही शुरुआत, बनो फाइनेंशियली स्मार्ट’ के तहत छात्र-छात्राओं को बताया कि अपने बैंक से शिक्षा हेतु ऋण कैसे प्राप्त करें।
शिक्षा ऋण पर 4 लाख तक के ऋण के लिए कोई कोलैटरल नहीं लगेगा। अपने पैसों को कंपाउंडिग की शक्ति से बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को नियमित रूप से थोडी-थोड़ी बचत करने, अपने निवेश को ब्याज के साथ बढ़ाने एवं पब्लिक चार्जिंग पोर्ट या पोर्टेबल वॉल चार्जर से बचने के बारे में बताया गया।
साथ ही फिक्स डिपॉजिट, बचत करने, बीमा क्लेम, डिजीटल लेनदेन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दुर्घटना बीमा, अटल पेंशन योजना एवं साइबर क्राइम को रोकने, फर्जी कॉल और लिंक से इस स्कीम के लालच में आकर किसी भी ओटीपी या बैंक डिटेल की जानकारी किसी को न देने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में भारतीय रिर्जव बैंक से एलडीओ सुशील सहाणे, अग्रणी बैंक बालोद से एलडीएम प्रणय दुबे, एफएलसी से मोहब्बत वकार कुर्रेशी, सीएफएल सेंटर गुरूर से चुम्मन जोशी कोडिनेटर, सुनीता खुंटे काऊँसलर, एस.थांमश संस्था प्रमुख, भामिनी डहरिया, कुमेश ठाकुर, एल.के.सिंह, उपस्थित रहे।