तिल्दा नेवरा। होली पर्व पर चाकू से हमला करने वाले व चाकू लहराने वाले एक नाबालिक सहित 6 लोगों को नेवर पुलिस ने किया गिरफ्तार
होली के दिन ग्राम तुलसी में गोठानभाठा के पास तुलसी निवासी शुभ चेलक अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था, तभी नेवरा निवासी सुशील निर्मलकर पिता संतु निर्मलकर उम्र 21 वर्ष एक नाबालिक के साथ वहां पर पहुंचकर शुभ चेलक से मारपीट करते हुए अपने पास रखें धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे शुभ चेलक की अतडी बाहर निकल आई उसे शासकीय अस्पताल तिल्दा में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर गया है। पुलिस ने आज नाबालिग सहित आरोपी सुशील को आज गिरफ्तार किया।
इसी तरह से ग्राम कोहका में रामायण चौक के पास अपने हाथ में धार धार हथियार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी गोपाल वर्मा उम्र 21 वर्ष ग्राम कोहका निवासी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह से ग्राम खपरीकला में प्रार्थी कृष्णकांत पाल से मारपीट करते हुए धारदार नुकीली वस्तु से सिर पर मारकर घायल करने वाले आरोपी टेकराम वर्मा, धनुष वर्मा एवं नारद निषाद को नेवर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया एवं इसी मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
साथ ही बता दें कि इस मामले में पुलिस ने धारा 323 , 324 , 34 506 एवं 307 के तहत मामला दर्ज किया है।