दल्ली राजहरा: शिक्षक सी आर बासु ने अपने जन्म दिन पर स्कूली बच्चों को न्यौता भोज कराया
शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कुमुडकट्टा ,संकुल कुमुडकट्टा (महामाया ) में न्यौता भोजन कराया गया । शिक्षक बासु सर ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को खीर ,पूडी, केला, बिस्किट, अचार, पापड़ दिया गया । प्रधान पाठक बी .एल.साहू माध्यमिक शाला ने अपने उद्बोधन में न्यौता भोजन को उपयुक्त बताया मध्यान भोजन के अलावा अन्य खाद्य सामग्री जिसमें फल फूल से बच्चों के आहार में पौष्टिकता सम्मिलित होता है । इस न्यौता भोजन को किसी भी व्यक्ति अपने स्वेच्छा से जन्मदिन, विवाह की याद ,सालगिरह एवं अन्य उत्सव में बच्चों को खिला सकता है। न्यौता भोजन कराने वाले व्यक्ति को स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार इस भोज से बच्चों एवं पालकों तथा शिक्षकों के बीच सामंजस्य बढ़ेगा। इस भोजन के आयोजन पर भोजन करवाने वाले व्यक्ति ,शाला को अपनी स्वेच्छा से कुछ सामग्री प्रदान कर सकता है जिसका उल्लेख शाला पंजी में रहेगा।
इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य ,ग्रामीण, प्रबुद्ध जन चरण लाल कुलदीप , ठाकुर राम नरेटी, तुलसीराम बघेल, और अन्य ग्रामीण जन साथ ही न्यौता भोज में राधा कृष्ण स्व सहायता समूह के सदस्य का भोजन पकाने में पूर्ण सहयोग रहा। इस न्यौता भोजन को बासु सर के जन्मदिवस पर रखा गया। इस न्यौता भोज में भर्रीटोला _ 36 के प्रधान पाठक एस आर भलेंद्र, शिक्षक पवन कुमार साहू , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डी के रक्षित, शिक्षक सम्मेलाल टेकाम, शिक्षिका चित्ररेखा कोसरे ,माध्यमिक शाला के शिक्षक शिवाने, एन.के. साहू, पी .एल.साहू ,एस.के. दिवाकर ,धनराज साहू, सिवाना सर (समन्वयक)एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से यादव सर, सिंह सर , डी. आर. साहू सर, .आर दुबे सर सम्मिलित हुए।