शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे सिरपुर


खरोरा :-- विकास खंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर सिरपुर यात्रा पर पहुंचे l छात्रों ने गंधेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन किए तथा विभिन्न प्राचीनतम मूर्तियों का अवलोकन कर आश्चर्यचकित हो गए l छात्रों ने पाठ्य पुस्तक में पढ़े लक्ष्मण मंदिर एवं केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, उत्कीर्ण शिलालेखों आदि को प्रत्यक्षत: देखकर भाव विभोर हो गए l 

माध्यमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक दिनेश साहू तथा छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से मंदिर की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया कि सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण सन् 525 से 540 के बीच हुआ। सिरपुर (श्रीपुर) में शैव राजाओं का शासन हुआ करता था। इन्हीं शैव राजाओं में एक थे सोमवंशी राजा हर्षगुप्त। हर्षगुप्त की पत्नी रानी वासटादेवी, वैष्णव संप्रदाय से संबंध रखती थीं, जो मगध नरेश सूर्यवर्मा की बेटी थीं। 

राजा हर्षगुप्त की मृत्यु के बाद ही रानी ने उनकी याद में इस मंदिर का निर्माण कराया था। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक छोटे दिनेश साहू,नीतू मार्को मैडम, युगल किशोर वर्मा,भूतपूर्व शिक्षक अवध राम वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी के शिक्षक योगेंद्र देवांगन और मीडिया प्रभारी रोहित वर्मा उपस्थित थेl

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3