कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री ओपी चौधरी ने भरा जोश, विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक लीड दिलाने वाले वार्ड 4 पाषर्द को मिली 1 लाख का सम्मान राशि
लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने दुर्ग शहर विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सभी वार्डो से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए बाफना मंगलम पदमनाभपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल को कीर्तिमान वोटो से जिताने सभी से घर घर जाने की आव्हान किया कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद व लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल,लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल,सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,विधायक गजेंद्र यादव,ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उपनेता देवनारायण चंद्राकर,शिव चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व पार्षदगण मौजूद थे।सम्मेलन में कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित करने गत विधानसभा चुनाव में शहर के 60 वार्डो में अपने वार्ड से सर्वाधिक लीड दिलाने वाली गयानगर वार्ड 4 पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन को मंच पर आमंत्रित कर सभी नेताओ ने पुष्पवर्षा से स्वागत करते हुए उन्हे 1लाख की सम्मान राशि प्रदान किया व उनके द्वारा पार्टी की जनाधार बढ़ाने किए कार्यों की जमकर सराहना की इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा को बढ़ाते दिलाने औद्योगिक नगर वार्ड 17 पार्षद देवनारायण चंद्राकर,बघेरा वार्ड 55 पार्षद कुमारी साहू,उरला वार्ड 57 छाया पार्षद पीलिया साहू, व का भी 5–5 हजार की सम्मान राशि प्रदान किया साथ ही प्रत्येक विधानसभा व लोकसभाचुनाव में विपरीत परिस्थितियों में भी वार्ड से लीड दिलाने वाले शंकर नगर वार्ड 10 पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर,सिंधिया नगर वार्ड 21 पार्षद अरुण सिंह,आमदी मंदिर वार्ड 24 पार्षद नरेश तेजवानी व कातुलबोर्ड वार्ड 59 पार्षद शिवेंद्र परिहार का भी 5–5 हजार नगद राशि भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10साल में दुनिया को 5वा ताकतवर देश की श्रेणी में खड़ा कर दिया और अब भारत को विश्व की तीसरी बड़ी शक्तिशाली राष्ट्र बनाने तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ताओ की है उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में कार्यकर्ताओ व महिलाओ की बड़ी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा की 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार जरूरी है ताकि महिलाए व युवाए सशक्त हो और सभी वर्गो का उत्थान हो उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से लोकसभा चुनाव में एक नया रिकार्ड बनाए जाने का आव्हान करते हुए दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से सबसे बड़ी लीड दिलाने की अपील किया कार्यकर्ताओ को सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण की यज्ञ में प्रत्येक मतदाताओं की आहुति दिलाने व कमल खिलाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ की है कार्यकर्ताओ को लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल प्रीतपाल बेवचंदन,विधायकगण गजेंद्र यादव ललित चंद्राकर ने भी संबोधित किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये,विनायक नातू,कांतिलाल जैन, अल्का बाघमार,मंत्री आशीष निमजे दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल,प्रवक्ता दिनेश देवांगन,प्रचारमंत्री,राजा महोबिया,राकेश दुग्गड रजनीश श्रीवास्तव जितेंद्र राजपूत,नारायण दत्त तिवारी पूर्व सभापति डोमार सिंह वर्मा,मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार,मदन वड़ाई,डा. सुनील साहू सुनील अग्रवाल,देवेंद्र चंदेल,चतुर्भुज राठी संतोष सोनी,गोवर्धन जायसवाल,चैनसुख भट्टड़,दरबारी लाल देशमुख,त्रिलोकचंद बरमेचा,डा. शरद कोठारी,राम पाटनकर,अनूप गटागट,पोषण साहू,नरेश शर्मा,आशिफ अली रीता मेश्राम,साजन जोसफ,गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत,शीतल जांगिड़,मौसमी ताम्रकार,झरना वर्मा,रोशनी साहू पार्षदगण शेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे कांशीराम कोसरे,शिवेंद्र परिहार नरेश तेजवानी,ओम प्रकाश सेन,मीना सिंह,अजीत वैद्य,चमेली साहू,लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,कविता तांडी शशी द्वारिका साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा हेमा जग्गी शर्मा,कुमारी राकेश भारती साहू,कमल देवांगन,जयश्री जोशी,इंद्राणी साहू,बबीता यादव,खिलावन मटियारा,विजय जलकारे,कुलेश्वर साहू,राजीव अग्रवाल,संदीप जैन,गुड्डू यादव ज्योति चंद्राकर वाणी सोनी संतोषी साहू लता ठाकुर गौतम निरंकारी विजय जलकारे सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।