बेमेतरा:- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का दो दिवसीय प्रवास पर सलधा आगमन

बेमेतरा:- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का दो दिवसीय प्रवास पर सलधा आगमन

बेमेतरा:- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का दो दिवसीय प्रवास पर सलधा आगमन

बेमेतरा:- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का दो दिवसीय प्रवास पर सलधा आगमन


मेघू राणा बेमेतरा। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधिस उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज का 07 मार्च दिन गुरुवार बेमेतरा जिला में आगमन होना है देवलाल सिन्हा जी के अनुसार

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया जगद्गुरु शंकराचार्य 8 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्व से सुनियोजित धार्मिक कार्यक्रमों में पहुँच आशीर्वाद दे रहे है।

इसी क्रम में 07 मार्च को शंकराचार्य जी कवर्धा से प्रस्थान कर “सपाद लक्षेश्वर धाम” (सलधा) आगमन होना है जहाँ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ साथ महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन करेंगे। वही 9 मार्च को मध्यान 12 बजे पश्चात भिलाई हेतु प्रस्थान करेंगे।

मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य 08 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, तय कार्यक्रम के अनुसार शंकराचार्य जी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में पहुंच श्रद्धालुओं को अपना आशिर्वाद प्रदान कर रहें हैं।

वही सपाद लक्षेश्वर धाम में महाशिवरात्रि की विशेष पूजा के लिए शंकराचार्य जी का आगमन 07 मार्च ‘गुरुवार’ को सायं 05 बजे बेमेतरा जिला के ग्राम सलधा में होगा, जहां 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर का विशेष ‘रूद्राभिषेक’ शंकराचार्य महाराज के द्वारा मंदिर प्रांगण में होना है।

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने दी जानकारी

सवा लाख शिव मंदिर ‘सपाद लक्षेश्वर धाम’ सलधा प्रभारी ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने बताया शंकराचार्य महाराज का 07 मार्च को आगमन हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल हैं। देवरूपी शंकराचार्य व अपने गुरु के दर्शन के लिए लोग आतुर हैं। 7 मार्च को शंकराचार्य जी के आगमन पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे। 08 मार्च को प्रातः दर्शन पूजन दीक्षा पश्चात महाशिवरात्रि की विशेष पूजा संपन्न होगी।

हज़ारों श्रद्धालु जोड़े साथ करेंगे महादेव का अभिषेक

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने बताया कि महाशिवरात्रि का दिन हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों के लिए बहुत पवित्र और धार्मिक होता हैं। इस दिन शिवजी की विशेष अभिषेक पूजन किया जाता है। वही ‘सपाद लक्षेश्वर धाम’ में जब से निर्माण प्रारंभ हुआ तब से हर वर्ष शिवलिंग स्थापित करवाने वाले श्रद्धालु सपरिवार पहुँच रुद्राभिषेक का लाभ लेते है।

शंकराचार्य के सानिध्य में रूद्राभिषेक का लाभ होगा दुगना

महा शिवरात्रि के पावन पवित्र पर्व पर शंकराचार्य महाराज के द्वारा रूद्राभिषेक किया जाएगा। वही वैदिक मंत्रोचार के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु साथ मे रूद्राभिषेक लाभ लेंगे।

महाशिवरात्रि पूजन सामग्री की व्यवस्था आश्रम करेगा

वही ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने कहा कि सवालाख शिवलिंग मंदिर में देश सहित विदेशों से भी लोगों ने अपने पूर्वजों और अपने शुभचिंतकों के नाम से शिवलिंग स्थापित करवा रहे हैं यहां, लोग दूर दराज से आते है, जिन्हें समस्या उतपन्न न हो इसलिए आश्रम के द्वारा अभिषेक में उपयोग समस्त पूजन समाग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3