साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती
खरोरा: ग्राम मटिया मे तैलीय (साहू ) समाज के तत्वधान में तृतीय वर्ष मां कर्मा जयंती समारोह इकाई साहू समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1008 वीं जयंती बड़े धूम- धाम से मनाई गई l साहू समाज द्वारा कलश शोभायात्रा मे ढोल नगारो के साथ कलश शोभायात्रा में माता के जय कारे लगाते हुए महावीर चौक से साहू पारा होते हुए निकाली गई l इस शोभायात्रा में लगभग 300 महिलाओं ने सर पर कलश रख कर शोभायात्रा में शामिल हुई l भक्त माता कर्मा की पुजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया l इसमें अध्यक्ष तहसील साहू संघ धरसींवा चूड़ामणि साहू , अध्यक्ष सारागांव परिक्षेत्र नारायण प्रसाद साहू , उपाध्यक्ष परिक्षेत्र सारागांव ढेलुराम साहू , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा , ग्राम पंचायत मटिया सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर भीम वर्मा , उपसरपंच ग्राम पंचायत मटिया रामचन्द्र साहू , अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग अनिल साहू उपस्थित थे l साथ ही बुजुर्गो का सम्मान हुआ l
भोग भंडारे का आयोजन किया गया l इसमें ग्राम इकाई अध्यक्ष टीकाराम साहू , उपाध्यक्ष योगेन्द्र साहू , सचिव संतोष साहू , युवा अध्यक्ष दिलीप साहू , भुषण साहू , भवर साहू , हिराधर साहू , महाराज दीना दुबे , प्रदीप साहू , अमन साहू , लोमेश साहू , पुनीत साहू , शंकर साहू , ठाकुर राम साहू , भागवत साहू , भुरवा साहू , भूखन साहू , यशवंत साहू , जीवन साहू , मैना साहू , देवजनी साहू , बलराम वर्मा , अवध राम वर्मा , आदि उपस्थित थे l