साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती

साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती

साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती

साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती


खरोरा: ग्राम मटिया मे तैलीय (साहू ) समाज के तत्वधान में तृतीय वर्ष मां कर्मा जयंती समारोह इकाई साहू समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1008 वीं जयंती बड़े धूम- धाम से मनाई गई l साहू समाज द्वारा कलश शोभायात्रा मे ढोल नगारो के साथ कलश शोभायात्रा में माता के जय कारे लगाते हुए महावीर चौक से साहू पारा होते हुए निकाली गई l इस शोभायात्रा में लगभग 300 महिलाओं ने सर पर कलश रख कर शोभायात्रा में शामिल हुई l भक्त माता कर्मा की पुजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया l इसमें अध्यक्ष तहसील साहू संघ धरसींवा चूड़ामणि साहू , अध्यक्ष सारागांव परिक्षेत्र नारायण प्रसाद साहू , उपाध्यक्ष परिक्षेत्र सारागांव ढेलुराम साहू , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा , ग्राम पंचायत मटिया सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर भीम वर्मा , उपसरपंच ग्राम पंचायत मटिया रामचन्द्र साहू , अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग अनिल साहू उपस्थित थे l साथ ही बुजुर्गो का सम्मान हुआ l 

भोग भंडारे का आयोजन किया गया l इसमें ग्राम इकाई अध्यक्ष टीकाराम साहू , उपाध्यक्ष योगेन्द्र साहू , सचिव संतोष साहू , युवा अध्यक्ष दिलीप साहू , भुषण साहू , भवर साहू , हिराधर साहू , महाराज दीना दुबे , प्रदीप साहू , अमन साहू , लोमेश साहू , पुनीत साहू , शंकर साहू , ठाकुर राम साहू , भागवत साहू , भुरवा साहू , भूखन साहू , यशवंत साहू , जीवन साहू , मैना साहू , देवजनी साहू , बलराम वर्मा , अवध राम वर्मा , आदि उपस्थित थे l

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3