राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कल 3 मार्च को दल्ली राजहरा के पूरे 27 वार्ड में पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 03 मार्च को दल्ली राजहरा नगर में आयोजित किया जायेगा l स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू के मार्गदर्शन में नगर में 27 पोलियो बूथ बनाया गया है l छोटे-छोटे बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र को ही पोलियो बूथ बनाया गया है l जन्म से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाया जायेगा l हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस अभियान में हम शतप्रतिशत सफल होंगे तथा कोई भी बच्चा छूट न जाए य़ह हमारा लक्ष्य रहेगा l
"दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार" के उद्देश्य को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है l स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखु साहू ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है l लेकिन कुछ देशों में पोलियो अभी भी है और फिर लौट सकता है l अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें l पोलियो की खुराक हर बार पिलाये, नगर वासियों से निवेदन है पोलियो पर देश की जीत बनाये रखने में अपना योगदान देवें l इस अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं मितानिनो के द्वारा सेवाएं दी जायेगी l