हिन्दू नववर्ष के भव्य आयोजन को लेकर सर्वसमाज की बैठक संपन्न
आगामी अप्रैल माह में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत होती है। इस अवसर पर हर वर्ष सर्वसमाज समरसता समिति के द्वारा नगर के सभी सनातन समाजो के एक साथ लेकर एक भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इसी कड़ी में नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सर्वसमाज समरसता समिति द्वारा किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।सर्व समाज समरसता समिति के तत्वाधान में दल्ली राजहरा में भारतीय नववर्ष का आयोजन 08 एवं 09 अप्रैल को दो दिवसीय होगा प्रथम दिवस 08 अप्रैल को संध्याकाल में चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर के 100 स्थानों पर सवा लाख दीपो के साथ भारत माता की सामूहिक आरती तथा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 09 अप्रैल को मुख्य आयोजन में दोपहर 3:30 बजे से एकत्रिकरण हनुमान मंदिर शहीद गैरज चौक पुराना बाजार से जीवंत सांस्कृतिक झांकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल श्रीराम मंदिर चौक पहुंचेगी। श्रीराम मंदिर चौक में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर 1001 दीपो के साथ भारतमाता की सामूहिक भव्य आरती करेंगे| जिसके पश्चात गंगा आरती के तर्ज पर भारतमाता की भव्य एवं दिव्य आरती, नगर के स्वयं सेवको का सम्मान, पूर्वोत्तर भारत के भक्ति नृत्य सिंदूर खेला की भक्तिमयी प्रस्तुति होंगी|