शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौन्दा में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं ,सातवीं के विद्यार्थी द्वारा विदाई
खरोरा - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को कक्षा छठवीं व सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई सर्व प्रथम कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को पुष्प वर्षा करते हुए मंच पर लाया गया तत्पश्चात सभी गुरुजनों को भी पुष्प वर्षा करते हुए मंचासीन कराए। विद्यालयीन परम्परा अनुसार सभी गुरुजनों एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया।
कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को स्वागत सम्मान पुष्प गुच्छ पेन भेंट कर किया गया। स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया पश्चात सीनियरों के सम्मान में भाव नृत्य कक्षा सातवीं के छात्राओं द्वारा प्रस्तुति हुई। सभी सीनियर छात्राओं के लिए विविध आयोजन साड़ी पहनना, डायलॉग बोलना, गुब्बारा फोड़ना अभिनय करके दिखाना व मनोरंजक खेल भी आयोजित किया गया।
आशीर्वाद उद्बोधन में प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ हमारी संस्कृति परंपरा को संरक्षित रखना आप सबका दायित्व है इस विद्यालय के मिले संस्कार का जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का महत्व है। स्कूल परिवार माता पिता गुरु जनों के मान सम्मान को बढ़ाना आपके हाथ में है।
डागेश्वर प्रसाद वर्मा शिक्षक ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों के सफलता के पीछे कहीं न कहीं शिक्षकों का योगदान रहता है इसलिए आप लोग अपने शिक्षकों के साथ सतत् संपर्क बनाये रखें एवं उनसे मार्गदर्शन लेते हुए अपनी समस्या का निराकरण जरूर करें। सफलता के लिए पांच सूत्र लक्ष्य, अभ्यास, विश्वास, आत्मबल और ईमानदारी आवश्यक है।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया गया। इस अवसर पर नीलिमा सावरगांवकर, मनीष कांत वर्मा, शिवकुमार खांडे, ओंकार वर्मा चिंता राम , रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक, राम गुलाल दीवान, समीर वर्मा, सोनिया वर्मा, पुष्पांजलि, श्रेया यादव, आर्यन, रौनक, आयुष वर्मा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।