शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोटिया में न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया
आज दिनांक 29.02.2023 दिन गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोटिया में न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम शाला में पदस्थ शिक्षक टोमन लाल डोंगरे के पुत्री कु.लीना के जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया
जिसमें बच्चों को खीर-पूड़ी,मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम की गई जिसमें शाला के प्रधान पाठक दीपक नायक ,शिक्षक पुशपाल भंडारी, श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, सुश्री धनेश्वरी ठाकुर ,संकुल समन्वय देवेंद्र साहू व प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती हेमिन पिस्दा और नितिन पाठक सर जी छात्र-छात्राओं के पालक व साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कमलेश्वर यादव ,शिक्षाविद श्री यू. एल.डोंगरे उपस्थित रहे।