तिल्दा नेवरा। वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई
पूरा देश भगवामय करने का लें संकल्प: केदार कश्यप
लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक से मनेगी एक और होली : वनमंत्री केदार कश्यप
रायपुर। वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को शुभ और रंगों भरी होली की शुभकामनाएं दी है। साथ ही सभी के जीवन में हमेशा आनंद एवं उमंग की कामना की है।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इस मौके पर सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण देखने को मिलता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी लोगों के जीवन में आनंद और नई ऊर्जा का संचार करे।
राष्ट्र के विकास के लिए हो एकजुट
वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जिस तरह त्योहार में लोग एकजुटता का संदेश देते हैं। आपसी गिले शिकवे भुलाकर रंग लगाते हैं। ठीक उसी प्रकार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जिताए। और अन्य लोगों को भी बीजेपी को चुनने के लिए प्रेरित करे, क्योंकि यही समय है, सही समय है।
राष्ट्रीय हित में पूरा देश भगवामय करने का ले संकल्प
वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमें स्मरण है कि होली का पर्व राष्ट्रीय आंदोलन का माध्यम बनता था। इसलिए हम सभी प्रदेशवासी होली पर्व के अवसर पर पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवा मय करने का संकल्प लें।
हैट्रिक से मनेगी एक और होली
वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि पूरे देश में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है, क्योंकि मोदी सरकार ने करोड़ों गरीबों को घर, उज्ज्वला गैस सिलेंडर, युवाओं को रोजगार, नल जल से घर पर स्वच्छ पेयजल दिया। ये सरकार सिर्फ नारों की नहीं, असल गरीबों की सरकार है। ये सरकार कांग्रेस जैसी कमीशन की नहीं, कमिटमेंट की सरकार है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया। अयोध्या में 500 वर्षों के बाद राम मंदिर बनाया। पूरे देश में CAA लागू किया। इन कार्यों से देशवासी एक बार फिर मोदी को जिताने के लिए उत्साहित है। निश्चित तौर पर इस बार लोकसभा चुनाव रिजल्ट के दिन ( 4 जून को) देश में एक बार फिर होली मनेगी।