तिल्दा नेवरा: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है जिसके बाद उनके समर्थकों द्वारा खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी गई है
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची जारी की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर नाम तय कर लिए गए जहां पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से राज्य के दमदार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है बृजमोहन अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद साईं मंदिर चौक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर मिठाई वितरण किया गया। एवं उन्हे बधाई दी गई है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमिक्छा गुरु डहरिया, घनश्यम अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल, चंद्र कुमार पाटिल, विकास कोटवानी, रवि सेन, राजकुमार गेंड्र, गोपेश्वर वर्मा, पोषण वर्मा, सुकदेव वर्मा, सुमन गिरी गोस्वामी, सुरेश वर्मा, सुदेश जैन, शिव वर्मा, यशवंत वर्मा, नरसिंग वर्मा, लखमीचंद नागवानी, तेजराम वर्मा, अशोक केसरवानी, रजत केसरवानी जुगल केसरवानी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.