तोंगपाल - होली पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
तोंगपाल - दिनाँक 22 03 24 को एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग तथा थाना प्रभारी तोंगपाल निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में होलिकोत्सव को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतू थाना तोंगपाल में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों जनपद सदस्या एवं सरपंच ,अन्य राजनीतिक दलों के पद अधिकारी उपस्थिती में मीटिंग ली गयी उपस्थित नागरिकों द्वारा होलिकोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व पुलिस को सहयोग करने का आस्वासन दिया गया।साथ ही उपस्थित नागरिकों को नक्सल गतिविधियों के सम्बंध में सूचना देने व सहयोग करने की अपील की गई, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साप्ताहिक बाजारों, वार्षिक मेला व अंदरूनी ग्रामो में अकेला भ्रमण न करने व भ्रमण की सूचना पूर्व से थाने में देने की समझाईस दी गई ताकि सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
तोंगपाल की जनपद सदस्या मानकदई नाग ने क्षेत्र में चल रहे , कुड़कूड़ी एवं जुआ का रोक लगाने के अपील की जिससे महिलाएं काफी परेशान है, जिसपे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने आपको ऐसे कोई भी समस्या मिलता है मुझे समस्या से अवगत कराए जिससे आप के समस्यओं तत्काल निवारण होगा।
नगर के नागरिकों ने ,तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवाओं को रोकने ,एवं होली में ड्रिंक एवं ड्राइव को रोकने की अपील की है, साथ अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया एवं बैठक शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।