बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में विदाई समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन
मेघू राणा बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में विदाई समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला निनवा में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा सिन्हा प्राथमिक शाला निनवा में लगातार 16 वर्ष सेवा दिया,प्रतिभा सिन्हा मैडम का प्रमोशन हिंदी विषय में नवागढ़ ब्लॉक कन्या माध्यमिक शाला नवागढ़ में होने पर शासकीय प्राथमिक शाला निनवा के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संकुल समन्वयक आकाश सोनी ,संकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता तिवारी ,पूर्व प्रधान पाठक नारायण कश्यप , शिक्षक खेलावन मिरचंडे ,सुधा वर्मा ,कामिनी मंडावी, निरंजना ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मोहित वर्मा,पूर्णिमा वर्मा रसोईया तीजन बाई ,संतोषी बाई एवं शाला के समस्त बच्चों द्वारा बड़ा ही धूमधाम के साथ मैडम का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।