दल्ली राजहरा: डौंडी में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आय-व्यय का विवरण गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में दिया गया
राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन डौंडी ब्लाक में किया गया l जिसका आय - व्यय का विवरण का ब्यौरा एवं गायत्री मंदिर पून: निर्माण
(गायत्री शक्ति पीठ दल्ली राजहरा) हेतु विशेष गोष्ठी रखी गयी। जिसमें मुख्य रूप से जिला समन्वयक श्रीमान बी एम धटनागर , ब्लाक समन्वयक भोलाराम साहू, लोचन साहू, धनसिंह गंजीर, विमल कुमार साहू पी एल सोनवानी एवं सभी ट्रस्टी गण और गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गायत्री परमपूज्य गुरुदेव, वंदनीय माता जी की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक ने सभी परिजनों का कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सम्मान किया गया। साथ ही स्कूली बच्चो का भी मंत्र दुपट्टा, श्रीफल से अभिनंदन किया गया । गायत्री शक्ति पीठ से मुख्य ट्रस्टी श्री उल्लास देवांगन हीरालाल पवार , सोनसाय लटियारे संतोष कोटिया नंदकिशोर पिस्दा, श्रीमती रेणूका गंजीर , सावित्री सोनी, अर्चना देशमुख श्रीमती दमयंती पवार, नाथु राम सिवाना, डोमन यादव, बंशीलाल रावटे पुरानिक लाल सोरी, प्रेमसिंह करीयारे गोपाल साहू, हिमांशु साहू कुलेश भारद्वाज उपस्थित थे।