दल्ली राजहरा से 23 श्रद्धालुओं का दल भगवान राम लला के दर्शन करने गए अयोध्या

दल्ली राजहरा से 23 श्रद्धालुओं का दल भगवान राम लला के दर्शन करने गए अयोध्या

दल्ली राजहरा से 23 श्रद्धालुओं का दल भगवान राम लला के दर्शन करने गए अयोध्या

दल्ली राजहरा से 23 श्रद्धालुओं का दल भगवान राम लला के दर्शन करने गए अयोध्या


आज भानुप्रतापपुर से अयोध्या के लिए चलने वाले आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीन दिवसीय यात्रा में दल्ली राजहरा के 23 श्रद्धालुओं का दल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में नवनिर्मित ऐतिहासिक भगवान राम लला की मंदिर के दर्शन के लिए गए l इन श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री महेंद्र सिंह महामंत्री मदन मायती विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शंकर साहू जनार्दन सिंगरोला सुजीत झा रानू नंदा पसीने उषा साहू सहित दल्ली राजहरा के बहुत से व्यक्ति पहुंचे थे l मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने सभी श्रद्धालु यात्रियों को हार पहना कर उनका स्वागत किया तथा सुखद यात्रा की कामना की l दल्ली राजहरा से अयोध्या राम लला दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों में से अंजू साहू ने कहा कि हमारा यह सुखद सौभाग्य है कि हम हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं l

महा मंत्री मदन मायती कहा की यह भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री मोदी जी की सफलता का फल है l कि आज हम रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं l उन्होंने कहा था की 2024 तक भगवान राम लला की स्थापना होगी तथा लोग उनका दर्शन कर पाएंगे l उन्होंने अपना वादा जनता से पूरा कर दिखाया l और श्रद्धालुओं के लिए आस्था स्पेशल सर्व सुविधायुक्त एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर जो सहयोग दिया जा रहा है वह तारीफ के काबिल है l दल्ली राजहरा के रेल्वे स्टेशन जय जय श्री राम के नारे से गूंज उठा था l दल्ली राजहरा के महिलाओं एवं पुरुष अयोध्या दर्शन के लिए गए जिनका नाम इस प्रकार से है l
पार्वती , खिलावन दास , कांति देवी , जयप्रकाश ,भारती भास्कर , दिलीप कुमार शिरसागर , किरण सिन्हा ,धर्मेंद्र गुप्ता ,अंजू साहू , किशोर साहू , धीरेंद्र कुमार , मनजीत वाला , मधु मिश्रा , सुखनतिन ठाकुर , सोहद्रा बाई , सुरेंद्र कुमार , धनगुन , श्रीकृष्णा मस्की , राजेश मिश्रा, गिरधर सिन्हा,बालिदास वर्मा , साहिल पटनायक और मयंक पटनायक l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3