महिलाओं ने कहा "मंत्री नहीं बड़े भाई की तरह लगते हैं टंकराम वर्मा"

महिलाओं ने कहा "मंत्री नहीं बड़े भाई की तरह लगते हैं टंकराम वर्मा"

महिलाओं ने कहा "मंत्री नहीं बड़े भाई की तरह लगते हैं टंकराम वर्मा"

महिलाओं ने कहा "मंत्री नहीं बड़े भाई की तरह लगते हैं टंकराम वर्मा"


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तिल्दा में हुआ सशक्त नारी समागम

खेलकूद, चित्रकला सलाद सजाओ जैसे विविध प्रतियोगिता भी हुई

विकासखंड तिल्दा-नेवरा में आयोजित सशक्त नारी समागम में मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित हुए, आयोजन में पहुंचते ही मंत्री वर्मा मंच में न जाकर दर्शक दीर्घा में बैठे। सभी महिलाओं से सीधा मुलाकात किए और सभी महिलाओं का हाल चाल जाना। मंत्री वर्मा के अपनत्व की भावना को देखकर महिलाओं ने कहा कि मंत्री होने के बावजूद पारिवारिक सदस्य के रूप में मंत्री वर्मा हमारे बीच मौजूद रहते हैं। सभी का कुशलक्षेम जानते हैं। हमें मंत्री टंकराम वर्मा बड़े भाई की तरह लगते हैं।

विदित हो कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस उपलक्ष्य में 2 दिन पूर्व तिल्दा में सशक्त नारी समागम का आयोजन किया गया। नेवरा के बीएनबी स्कूल परिसर में क्षेत्र के हजारों महिलाओं ने कार्यक्रम में सहभगिता दी। इस आयोजन में सुबह से अलग-अलग महिलाओं की टीम कबड्डी, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ सलाद सजाओ जैसे विविध प्रतियोगिता में भाग ली। गीत संगीत में रंग झरोखा का आयोजन किया गया था।

मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि की आप सभी मातृ शक्ति के निस्वार्थ स्नेह ने मुझ जैसे आम आदमी को जिला पंचायत सदस्य और फिर विधायक और मंत्री बनाया गया है। जो कुछ भी हूं आप सभी मातृ शक्ति के आशीर्वाद से हूं। आप सभी महिला शक्ति ने मुझे चुनाव में स्नेह रूपी वोट देकर यह बता दिया की बिना दारू और पैसा बांटे भी चुनाव जीता जा सकता है। 

मंत्री टंकराम वर्मा ने घोषणा किया कि तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में महतारी सदन के नाम से भव्य भवन निर्माण किया जाएगा। यहां माताएं, बहनें अपने सभी कार्यक्रम गतिविधि कर सकेंगी। बड़ा मैदान भी उस भवन में रहेगा इसमें खेलकूद और बड़े आयोजन भी महिला शक्ति कर सकेंगी। बिजली पानी, शौचालय जैसी पूर्ण सुविधा रहेगी।

इस आयोजन में सम्मिलित महिलाओं का सम्मान गमछा और फूल भेंट कर किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के 17 उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया। इनमें तहसीलदर ज्योति मशियारे, स्वास्थ के क्षेत्र में डॉ. उमा पैकरा, ममता सुनानी एवं विविध क्षेत्र में कला , साहित्य, आदि में सम्मान किया गया।
  
डॉ. ज्योति वाधवा,डॉ. आशा भट्टर,,डॉ. सुमन हरिरमानी, मंजू तिवारी,सुधा डहरवाल,मधु राजपूत,मोना शर्मा, निलिमा वर्मा नैना रोहरा ,पूनम वर्मा ,प्रिया राठी सरिता चंदानी ,सविता वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3