मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बालोद जिलाध्यक्ष बने अफसर कुरैशी
बधाई देने पहुँचे पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे, एवम दुर्ग से खालिक रिजवी
दल्लीराजहरा - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार (आर, एस, एस, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) की अनुमति से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद रजाका साहब एवं प्रांत संयोजक मो. अफजल खान के सहमती से दुर्ग संभाग संयोजक ऐहतेशाम खान एवम दुर्ग जिला संयोजक ( अध्यक्ष ) अब्दुल खालिक रिजवी ( शेरू ) के अनुशंसा से बालोद जिला संयोजक ( अध्यक्ष ) के रूप में लौह नगरी दल्लीराजहरा के अफसर कुरैशी की नियुक्ति की गयी।
नियुक्ति पश्चात अफसर कुरैशी को बधाई देने लगातार साथीगण पहुचने लगे।
दल्लीराजहरा नगर के भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे ने अफसर कुरैशी को फूलों की माला पहनाकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
नियुक्ति पत्र एवम बधाई देने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला दुर्ग के अध्यक्ष अब्दुल खालिक रिजवी ( शेरू ), भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष काशिम कुरैशी, भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, अनीश खान, मोहम्मद मेराज, संतोष जैन, रवि यादव,रोमन दास,कुनाल एवम अन्य साथीगण उपस्थित रहे।