बेमेतरा:- प्राथमिक शाला निनवा संकुल केंद्र निनवा विकासखंड बेमेतरा समर कैंप का दूसरा दिवस
मेघू राणा बेमेतरा। प्राथमिक शाला निनवा संकुल केंद्र निनवा विकासखंड बेमेतरा समर कैंप का दूसरा दिवस विभिन्न प्रकार के पेड़ों के पत्तियों से कलाकृति बनाना जानवर की आकृति बनाना सिखा बच्चें बहुत ही उत्साह पूर्वक आकृति बनाना सिखा प्राथमिक शाला निनवा संकुल केंद्र निनवा विकासखंड बेमेतरा व अन्य कलाकृति बनाने सीखा बच्चे बहुत ही खुशी के साथ बनाना सिखा इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित वर्मा ग्राम पंचायत निनवा प्रभारी प्रधान पाठक सरिता मानिकपुरी, कामिनी मंडावी, खेलावन मिरचंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।