स्काउट - गाइड ने कुएं बावड़ी रखें साफ-स्वच्छ अभियान चलाया
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला,तथा जिला अध्यक्ष जी स्वामी के मार्गदर्शन व जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी के निर्देशन व जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला द्वारा बनाई गई योजना अनुसार, दिनांक 21/05/2024 को स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र व प्रदेश का सुप्रसिद्ध मंदिर जैतूसाव मठ में जल संरक्षण व कुएं की साफ-सफाई कर, कुएं बावड़ी रखें साफ-स्वच्छ, अभियान जैतूसाव मठ के सचिव महेंद्र अग्रवाल के आतिथ्य में चलाया गया।
एएलटी-स्काउट हेमधर साहू ने बताया कि-एक कुंआ व बावड़ी का जल एक गांव-बस्ती को जल की पूर्ति की क्षमता रखता है,कुंआ-बावडी से शुद्ध मीठा जल हमें मिलता है, इसलिए हमें कुएं व बावड़ी की साफ-सफाई कर, उसके संरक्षण की आवश्यकता है।
जिला संगठन आयुक्त बालकदास राऊत ने कुएं के अहाता की चूने से रोवर्स अनिश रामटेके, यश भारती, दीपक साहू के सहयोग से पुताई कराई गई तथा जैतूसाव मठ परिसर जल संरक्षण के नारों व गीतों से गुंजायमान हो उठा। जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि-सन् 1930 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी रायपुर आये थे,तब उन्होंने इसी कुएं का जल , हरिजन कन्या के हाथों से पिया था।
जल संरक्षण के कार्यक्रम में आचार्य सुमित शास्त्री जी, आचार्य सौरभ शास्त्री जी-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट,दीपक पाठक, मोहम्मद बब्बू खान, रामचंद्र का विशेष योगदान रहा।