धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने मां भानेश्वरी महोत्सव में किया रक्तदान
मां भानेश्वरी महोत्सव के पावन बेला पर साहू सदन मरारपारा बालोद में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन युवा प्रकोष्ठ साहू समाज जिला इकाई बालोद के संयोजकत्व एवं समन्वय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । जिला इकाई के संयोजक दिनेश्वर साहू, सहसंयोजक हेमप्रकाश साहू एवं साहू समाज के ऊर्जावान युवा प्रकोष्ठ के अन्य सहयोगी साथियों के कार्यक्रम संपन्न हुआ...।
रक्तवीर धर्मेंद्र कुमार श्रवण जी ने कोरोना काल से अब तक चार बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं और रक्त दान कर बिमारियों जूझ रहे लोगों को जीवन देने में सफल हुए हैं । समाज के लोगों को जागरूकता लाने का प्रयास भी किया है रक्तदान महादान के तर्ज पर मरीजों की सेवा करते हुए कल्याण कार्य में सहभागिता का परिचय दिया है यह उनके जीवन का उत्कृष्ट, उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य रहा है .. उन्होंने डिलीवरी केस , शिविरों में एवं दुर्घटना जन्य लोगों को जीवनदान देने में सफलीभूत रहे हैं ..।
इस तरह से बालोद जिला इकाई युवा प्रकोष्ठ की द्वारा रक्तदान महादान कार्यक्रम में उन्होंने जिला इकाई युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पांचवीं बार शिविर में ब्लड डोनेट कर अपने जीवन को धन्य बनाया है ताकि दान किया हुआ रक्त रोगों से जूझ रहे या जरूरत मंद लोगों को जिन्हें ब्लड की जरूरत हो उन्हें ब्लड सेंटर द्वारा सही समय पर उपलब्ध हो सकें और मरीजों के जान बचाया जा सकें साथ ही साथ समाज के हितों में भी तन मन धन वचन के साथ उन्होनें कार्य करते आया है यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि रक्तदान कर अन्यों के जीवन को संवारने में और कामयाबी दिखाई है..।
इस तरह से ब्लड सेंटर जिला अस्पताल बालोद के द्वारा उन्हें रक्तदान प्रमाण पत्र ब्लड सेंटर ऑफिसर एवं जिला चिकित्सा अधिकारी बालोद के कर कमलों द्वारा सम्मान किया गया ।
माॅं भानेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार साहू विधायक धमतरी, साहू समाज छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री टहल साहू प्रदेशाध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र कुमार साहू भूतपूर्व विधायक , सोमन लाल साहू जिला अध्यक्ष एवं जिला के अन्य आदरणीय अतिथिगण बधाइयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए मां भानेश्वरी रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर बालोद जिला इकाई के पूरे शिक्षा व साहित्य समाज, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद, शाला परिवार खलारी, महाविद्यालयीन परिवार रायपुर ने असीम शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित की है..।