बेमेतरा:- समर कैम्प अमोरा 2024 का मस्ती भरा समापन

बेमेतरा:- समर कैम्प अमोरा 2024 का मस्ती भरा समापन

बेमेतरा:- समर कैम्प अमोरा 2024 का मस्ती भरा समापन

बेमेतरा:- समर कैम्प अमोरा 2024 का मस्ती भरा समापन


मेघू राणा बेमेतरा: दिनाँक 10 मई से 21मई 24 तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पीएमश्री शा.प्राथामिक शाला अमोरा एवम शा.पूर्व मा.शाला अमोरा वि ख नवागढ़ जिला बेमेतरा छ्ग चला समर कैम्प का समापन आज बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ आज के कार्यकर्म के विशेष अतिथि मेहना संकुल प्रभारी श्रीमति अल्का राजपूत,मेहना संकुल समन्व्यवक भोज सिंह वर्मा और अध्यक्षता शा.पूर्व मा. शाला अमोरा के प्रधानपाठक श्री दिनेश कुमार सोनी ने किया सबसे पहले मां सरस्वती पूजा अतिथियों के द्वारा किया गया उसके बाद सभी का गुलदस्ते से स्वागत किया गया उसके बाद श्रीमति समता सोनी के मार्गदर्शन में बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी सरस्वती वंदना,,,,कु. रागिनी राजपूत एवम साथी, स्वागत गीत,,,,,ममता साहू एवं साथी, राम आयेंगे ,,,,भैरवी, इंद्राणी, जुम्बा डांस ,,,,,,सूर्यप्रकाश,महेंद्र, युवराज, दिल है छोटा अनामिका, प्रतिज्ञा, हरा समुंदर,,, अनामिका, देश प्यारा है ,,,,मोनिका, राधिका, यतु, चना किसने बोया,,, समता सोनी , अल्का राजपूत एवम साथी, मम्मी ओपन द डोर,,,, महेंद्र और साथी, आल मेन लक्की मेन,,, क्लास 1 से 3 के बच्चे, उपर को देखो,,, क्लास 6 से 8 के बच्चे की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया सभी बहुत तारीफ की सभी बच्चो एवं शिक्षको प्रमाण पत्र एवं पेन भेट कर सम्मानित किया गया आज 120 बच्चो ने समर कैम्प में भाग लिया सभी को एक एक केला और भोजन मे चांवल, दाल, हरी सब्जी, पापड़, सालाद परोसा गया 

समर कैम्प में जिला बेमेतरा नरेंद्र कुमार वर्मा, कमल नारायण शर्मा, नवागढ़ सोनू राम साहू, व्याख्याता डाइट बेमेतरा राज कुमार वर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ 
कार्यक्रम को अल्का मेम, दिनेश कुमार सोनी, भोज सिंह वर्मा, समता सोनी श्री जोबन सर जी ने संबोधित किया और समर कैम्प का सफल संचालन के लिए बधाई एवं बच्चो को उत्तम भविष्य के लिए शुभ कामना दिये

 कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम कुमार सोनी और आभार प्रकट ओमनारायण वर्मा ने किया आज के कार्यक्रम में फागुराम भास्कर,  मति नेम कुमारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन समारोह स्थल को tml, चित्र चार्ट, गुब्बारे, बेनर, पोस्टर से सुंदर सजाया गया था आज समर कैम्प का अंतिम दिन था पर बच्चो का कर रहा था कि कुछ दिन और समर कैम्प का आयोजन होता तो बहुत अच्छा लगता
समर कैम्प एक नजर में 
 👉समय सुबह 8 से 11 बजे तक
👉134 बच्चो ने समर कैम्प मे पंजीकृत हुए
👉M/s अमोरा से 35
👉p/s अमोरा से 70
👉आंगनबाड़ी से 29
औसत उपस्थिति 90,कुल10 शिक्षकों की सहभागिता , रोज नास्ते मे केला/बिस्कुट, रोज भोजन मे चावल, दाल, हरी सब्जी, पापड़, सलाद और अंतिम दिन पुड़ी, सब्जी,पीने का साफ पानी व्यवस्था सभी बच्चो को फाइल एवम पेंन, कलर एवं स्टेशनरी आदि.समर कैम्प स्थल को सुन्दर टेन्ट, बेनर, पोस्टर और गुब्बारे से सजाया गया था,समर कैम्प में गतिविधियों में प्रमुख रूप से बाल गीत, योग, प्राणायाम, हस्तपुस्तिका, चित्रकला,कबाड़ से जुगाड़, कहानी लेखन, खेल, गणित के पजल्स, प्रकृतिभम्रण, डान्स,जुम्बा डान्स,शब्द अन्ताक्षरी आदि समर कैम्प संचालक भोज सिंह वर्मा,अजिम प्रेम  फॉउण्डेशन से जोबन सर का विशेष सहयोग, समर कैंप कार्यक्रम प्रभारी मति समता सोनी, समर कैम्प व्यवस्थापक ओम नारायण वर्मा, कु.रितु वर्मा, अमित वर्मा, विदेशी राम,समर कैम्प प्रभारी श्याम कुमार सोनी रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3