कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं आर एस एस के खिलाफ आधारहीन एवं अनर्गल बयानबाजी करना उनकी राजनितिक अपरिपक्वता का परिचायक : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि राहुल गांधी के चाटुकारों की सूची में टॉप टेन में आने के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं मे होड़ लगी हुई है।अब इस दौड़ में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी दौड़ने लगे हैं और बिना तथ्यों के लगातार अनर्गल आधारहीन बयानबाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा कहा जा रहा है की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री झूठे हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दिया जाता है।इस तरह की मनगढ़ंत कहानी बनाना बिना तथ्यों के कांग्रेस अध्यक्ष को शोभा नहीं देते।अगर विरोध करना ही है तो उसका कुछ आधार भी होना चाहिए।सिर्फ राहुल गांधी को खुश करने के लिए कुछ भी अनर्गल बयानबाज़ी कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है। दीपक बैज द्वारा बयान दिया गया है की आर एस एस ने मोदी का विरोध करने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है।डॉ.प्रतीक उमरे ने उनको नसीहत दिया है कि ऐसी बेबुनियाद बयान बाजी करने से बाज आएं तथा आड़े हाथ लेते हुए कहा की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं आर एस एस का नाम लेकर आधारहीन बयानबाज़ी कर अपना नाम चमकाने की कोशिश ना करें तथा दुबारा बिना किसी ठोस तथ्यों के अनर्गल बयानबाज़ी करने पर उनके उपर मानहानि का केस किया जायेगा।